
मात्रभूमि का विकास हम बिहारियों का प्रयास |
हमारा बिहार मेहनती, ईमानदार, लगनशील लोगो की धरती ही नहीं
बल्कि सुनहरे रोजगार के अवसरों की धरती है



मात्रभूमि का विकास हम बिहारियों का प्रयास |
हमारा बिहार मेहनती, ईमानदार, लगनशील लोगो की धरती ही नहीं बल्कि सुनहरे रोजगार के अवसरों की धरती है
हमारे अभियान का उद्देश्य है, की पिछले कई दशको से हमारे बिहार प्रान्त के युवा रोजगार और व्यापर कि तलाश में अपने बिहार प्रांत को छोड़कर किसी दूसरे प्रान्त में जाते है, और वह वही पर अपनी जीविका और जीवनयापन करते हुए बस जाते है| जिससे हमारे प्रान्त में प्रक्रति के द्वारा मिला सुनेहरा अवसर जो की हमारे अपने घर/प्रान्त/देश में है| उसे हम भूल जाते है , हमरा उद्देश्य अपनी मात्रभूमि से प्रेम कर उसके उत्पादों को विश्व के कोने कोने तक पहुचाकर बिहार प्रान्त की एक अनुपम छवि को बनाना है | और अपनी मिट्टी / प्रान्त से दूर रह रहे उन सभी युवाओं व व्यापारियों व मात्रभूमि प्रेमियों को वापस बुलाकर उन्हें वही पर उचित रोजगार और व्यापर के अवसर प्रदान करना है, और उन्हें अपने मात्रभूमि पर रोजगार करने के लिए प्रेरित करना है| लोगो का बाहर जाना उनकी मजबूरी है और बिहार प्रान्त में शिक्षा, रोजगार व सुविधाओं की कमी है | मात्रभूमि का विकास हम बिहारियों का प्रयास एक अभियान ही नहीं बल्कि यह हमारे देश प्रेम / हमारी पहचान / हमारी मिट्टी और हमारी संस्कृति का प्रतिक है, जिसका उद्देश्य हमारे परम्परागत व्यापर को व बिहार प्रान्त की पहचान को विश्व स्तर के कोने कोने तक पहुंचाना है | इस अभियान का उद्देश्य अपने लोगो के लिए अपने घर में नए रोजगार के अवसरों की शुरुआत करना है | हमारा उद्देश्य बिहार प्रान्त का सर्वागीण विकास कर सभी नागरिको को सुरक्षा , सम्मान व जीवन यापन की समस्त-सुविधा जैसे आवास, स्वस्थ्य, शिक्षा, परिवहन, आय के समस्त श्रोत प्रदान करना है| जिससे बिहार प्रान्त का सशक्तीकरण एवं विकास हो सके और बिहार प्रान्त की एक अलग पहचान बन सके | जो भारत देश की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबकी पह्चान अभियान का हिस्सा हो सके |




हमारे अभियान का उद्देश्य है, की पिछले कई दशको से हमारे बिहार प्रान्त के युवा रोजगार और व्यापर कि तलाश में अपने बिहार प्रांत को छोड़कर किसी दूसरे प्रान्त में जाते है, और वह वही पर अपनी जीविका और जीवनयापन करते हुए बस जाते है| जिससे हमारे प्रान्त में प्रक्रति के द्वारा मिला सुनेहरा अवसर जो की हमारे अपने घर/प्रान्त/देश में है| उसे हम भूल जाते है , हमरा उद्देश्य अपनी मात्रभूमि से प्रेम कर उसके उत्पादों को विश्व के कोने कोने तक पहुचाकर बिहार प्रान्त की एक अनुपम छवि को बनाना है | और अपनी मिट्टी / प्रान्त से दूर रह रहे उन सभी युवाओं व व्यापारियों व मात्रभूमि प्रेमियों को वापस बुलाकर उन्हें वही पर उचित रोजगार और व्यापर के अवसर प्रदान करना है, और उन्हें अपने मात्रभूमि पर रोजगार करने के लिए प्रेरित करना है| लोगो का बाहर जाना उनकी मजबूरी है और बिहार प्रान्त में शिक्षा, रोजगार व सुविधाओं की कमी है | मात्रभूमि का विकास हम बिहारियों का प्रयास एक अभियान ही नहीं बल्कि यह हमारे देश प्रेम / हमारी पहचान / हमारी मिट्टी और हमारी संस्कृति का प्रतिक है, जिसका उद्देश्य हमारे परम्परागत व्यापर को व बिहार प्रान्त की पहचान को विश्व स्तर के कोने कोने तक पहुंचाना है | इस अभियान का उद्देश्य अपने लोगो के लिए अपने घर में नए रोजगार के अवसरों की शुरुआत करना है | हमारा उद्देश्य बिहार प्रान्त का सर्वागीण विकास कर सभी नागरिको को सुरक्षा , सम्मान व जीवन यापन की समस्त-सुविधा जैसे आवास, स्वस्थ्य, शिक्षा, परिवहन, आय के समस्त श्रोत प्रदान करना है| जिससे बिहार प्रान्त का सशक्तीकरण एवं विकास हो सके और बिहार प्रान्त की एक अलग पहचान बन सके | जो भारत देश की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबकी पह्चान अभियान का हिस्सा हो सके |

हमारा लक्ष्य है –
बिहार प्रान्त का सर्वागीण विकास कर बिहारियों को गौरव दिलाना है| हमारा लक्ष्य है कि हम अपने बिहार ने विद्यालय, महाविद्यालय, और विश्वविद्यालयों का निर्माण कर बिहार के युवाओं को नई पहचान देना है। हमारा प्रयास नई कम्पनियों को, ने उद्योगों को बिहार की धरती पर स्थापित कर बिहार के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। हमारे घर में यानि आस पास ही रोजगार के अवसर प्रदान करना और विदेशी व्यापारियों को आकर्षित कर अपने देश के उत्पाद को विदेशो के कोने कोने तक पहुचना और बिहारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है | हमारा मुख्या उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की पहल का अनुपालन करते हुए, बिहार प्रान्त के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है जिससे बिहार का हर युवा आत्मनिर्भर हो सके और अपने देश के विकास में शामिल हो सके | हमारा उद्देश्य बिहार प्रान्त के हर गावं के हर घर तक शिक्षा, रोजगार, व सरकारी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है| बिहार की सस्कृति को विश्व में स्थापित करना है| हमारा लक्ष्य है की हम विश्व के व्यापारीयों, कारोबारियों उद्योग जगत के विशेषज्ञों एवं रणनीतिकारों को बिहार की धरती पर व्यापार के लिए आकर्षित करना और उन तक अपनी बिहार की अनमोल उपहारों को पहुंचाना है। हमारे अभियान में विदेशों जैसे-एशियन देशों, यूरोपीय देशों, अफ्रीकी देशों एंव कई इस्लामिक देशों और अमेरिकी देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। जिससे उनके उन्नतिशील विचार-विमर्श से स्वरोजगार/व्यापार के अवसर खोजना है।
हमारा लक्ष्य है –

बिहार प्रान्त का सर्वागीण विकास कर बिहारियों को गौरव दिलाना है| हमारा लक्ष्य है कि हम अपने बिहार ने विद्यालय, महाविद्यालय, और विश्वविद्यालयों का निर्माण कर बिहार के युवाओं को नई पहचान देना है। हमारा प्रयास नई कम्पनियों को, ने उद्योगों को बिहार की धरती पर स्थापित कर बिहार के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। हमारे घर में यानि आस पास ही रोजगार के अवसर प्रदान करना और विदेशी व्यापारियों को आकर्षित कर अपने देश के उत्पाद को विदेशो के कोने कोने तक पहुचना और बिहारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है | हमारा मुख्या उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की पहल का अनुपालन करते हुए, बिहार प्रान्त के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है जिससे बिहार का हर युवा आत्मनिर्भर हो सके और अपने देश के विकास में शामिल हो सके | हमारा उद्देश्य बिहार प्रान्त के हर गावं के हर घर तक शिक्षा, रोजगार, व सरकारी सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है| बिहार की सस्कृति को विश्व में स्थापित करना है| हमारा लक्ष्य है की हम विश्व के व्यापारीयों, कारोबारियों उद्योग जगत के विशेषज्ञों एवं रणनीतिकारों को बिहार की धरती पर व्यापार के लिए आकर्षित करना और उन तक अपनी बिहार की अनमोल उपहारों को पहुंचाना है। हमारे अभियान में विदेशों जैसे-एशियन देशों, यूरोपीय देशों, अफ्रीकी देशों एंव कई इस्लामिक देशों और अमेरिकी देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। जिससे उनके उन्नतिशील विचार-विमर्श से स्वरोजगार/व्यापार के अवसर खोजना है।
अभियान का विवरण –
पंजीकरण और डाटा संकलन – बिहार प्रान्त के बाहर रह रहे सभी प्रवासी नागरिको का आनलाइन/आफलाइन जानकारी संकलित करना| और उनके कार्य क्षेत्र, कौशल, वर्त्तमान निवास स्थान आदि की जानकारी प्राप्त करना है| पुनर्वास व मूलस्थान पर वापसी की व्यवस्था – शिक्षा, स्वस्थ्य, परिवहन, आवास, बिजली, पानी, एवं समस्त सरकारी सुविधाओं व योजनाओ जैसे- स्किल ट्रेनिंग सेंटर, रोजगार मेला, स्वरोजगार सहायता व सम-सामायिक प्रेरणा प्रदान करना है | पुराने प्रवाशियों के सफलता की कहानिया/उदहारण | सरकारी व निजी संस्थानों की नौकरियों की जानकारी व मार्ग दर्शन प्रदान कर केन्द्र व राज्य के द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं में शामिल करना है | कोविड जैसी महामारी व आपात स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था की पूर्व में तैयारी करना| निरंतर मूल्यांकन, निगरानी और भागीदारी सुनिश्चित करना- प्रशाशन द्वारा नियमित जानकारी व सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना व समय समय पर जाँच करना एवं योजना की प्रगति पर समीक्षा बैठक करके उसमें आने वाली संमस्याओं का समाधान करना | आम जनता व जरूरतमंद लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना | पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना और लोगो को सभी सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना है| जागरूकता अभियान में भाग ले रही सभी स्थानीय निकायों एवं स्वयंसेवी संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करके उन्हें अभियान में शामिल करना है |

अभियान का विवरण –
